खगडि़या, जुलाई 20 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि नागपंचमी के शुभ अवसर पर पर मानसी नगर पंचायत के मां भगवती मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भी शनिवार को कथा का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा । कथावाचक श्री मनीषानंद महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया। जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादियां के प्रसंग के साथ, सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। कथा समापन के दौरान मनीषानंद महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं। कथा के समापन के बाद महाप्रसाद का आ...