सहारनपुर, मई 9 -- देवबंद मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित शिवचौक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने श्रीमद् भागवत कथा की महत्ता बताते हुए कहा कि सौभाग्यशाली हैं वो लोग जिन्होंने श्रीमद् भागवत पुराण का सात दिनों तक श्रवण किया। उद्यमी दीपकराज सिंघल के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने कहा वास्तव में कथा में वही उपस्थित हो पाता है जिस पर भगवान की कृपा होती है। कहा कि इस कथा को सुनकर पितरों का कल्याण होता है और हम सब लोग अपने जीवन को संयमित एवं भगवत भजन मार्ग में लगा सकते हैं, तभी इस कथा का सच्चा अर्थ अपनाया जा सकता है। कार्यक्रम में हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित आशुतोष शर्मा द्वारा पूजा कराई गई। जबकि मुख्य यजमान दीपकर...