सहारनपुर, सितम्बर 8 -- श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग में भक्ति भाव से माहौल गूंजता रहा। श्री गीता मंदिर बेरी बाग के दिव्य प्रांगण में भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुईं। कथा व्यास अरुण पंडित कोडिन्य ने बताया कि पितरों की प्रसन्नता के लिए सप्त दिवसीय यह यज्ञ यहां संपन्न होगा। सुरेंद्र क्वात्रा, साहिल गाबा, रोमी आहूजा, पार्षद दीपक रहेजा, राकेश ढींगरा, प्रवीण गाबा, देवेंद्र मल्होत्रा, राजू खेड़ा, संजू खेड़ा, सुभाष सचदेवा, रमेश बटला, मन्नू गांधी, सरदार तजेंद्र सिंह, अनीता गाबा, प्रीति शर्मा, प्रीति गाबा, प्रवीण गाबा, सुनीता बटला, ज्योति आहूजा, सोनिया खेड़ा, नंदनी बटला आदि रहे। यज्ञ में ...