मेरठ, दिसम्बर 8 -- दौराला। नगर पंचायत लावड़ में दौराला-मसूरी मार्ग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को विधिवत समापन हुआ। कथा समापन पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और कथा सुनकर प्रसाद ग्रहण किया। कथा वाचिका साध्वी श्यामलता देवी ने श्रद्धालुओं से कहा कि केवल कथा सुनने से ही परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती, बल्कि उसका अनुश्रवण भी करना चाहिए। कथा सुनने और सुनाने वाले दोनों को ही कथा के फल की प्राप्ति होती है। कथा के बीच बीच में भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। इस दौरान सोनू, विपुल, श्यामलाल, धर्म सिंह, कृष्णपाल, जयप्रकाश, बाबूराम, यशवीर, जितेंद्र, जय सिंह, विनोद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...