मथुरा, नवम्बर 18 -- बरसाना। माताजी गौशाला में मंगलवार से श्रीमद्भागवत कथा एवं शाम को नौ दिवसीय सीता-राम विवाह महोत्सव का शुभारंभ होगा। प्रख्यात कथावाचक रमेश भाई ओझा यहां कथा करेंगे। शुभारंभ सुबह 9:30 बजे श्रीमद्भागवत कथा से होगा। दोपहर तीन बजे से सीता-राम विवाह आरंभ होगा। इस दौरान कार्ष्णि गुरु शरणानंद, लल्लनजी, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख सुनील पांडेय, जितेंद्रनाथ स्वामी आदि संत रहेंगे। मानमंदिर के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत की पूर्ण व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...