मुंगेर, जुलाई 1 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। भागवत कथा भगवान का ही रूप है और भगवान के प्रति समर्पण का मार्ग है। भागवत कथा सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। उक्त बातें प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कहुआ गांव स्थित शीतलधाम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक ज्ञानी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि ईश्वर की प्राप्ति का सीधा माध्यम है। यह मृत्यु के भय को नष्ट कर जीव को भक्ति और वैराग्य की ओर अग्रसर करती है। भागवत कथा सुनने का अवसर उन्हीं को मिलता है, जिन पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...