बक्सर, जून 14 -- भक्तिमय कथा 21 जून तक सायं छह बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी समापन शिवपुरी काली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फोटो संख्या-28, कैप्सन- शनिवार को शिवपुरी से निकलीं कलश यात्रा में भाग लेतीं महिलाएं। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के शिवपुरी स्थित काली मंदिर में आज से शुरू होनेवाली श्रीमद्भागवत कथा से पहले शनिवार को भव्य जलभरी यात्रा निकाली गई। शिवपुरी स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर से दिव्य और भव्य जलभरी यात्रा का आयोजन आचार्य रणधीर ओझाजी महाराज के सान्निध्य में किया गया। यह यात्रा परंपरा के अनुसार काली मंदिर प्रारंभ होकर सारिमपुर पहुंच पवित्र जल अधिग्रहित कर नगर भ्रमण करते हुए पुनः काली मंदिर पहुंची। इस पावन अवसर पर हजारों महिला-पुरुष, युवा और बच्चे उत्साह व भक्ति भाव से शामिल हुए। पूरे मार्ग में जय भोलेनाथ के जयकारों, ढोल-नगाड़ो...