बलिया, मई 2 -- लालगंज। क्षेत्र के बाबू के शिवपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ है। गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठान के लिए कलश यात्रा निकली। मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ के बाद हाथी-घोड़ा, गाजा-बाजा के साथ रवाना हुई। श्रद्धालु हाथ में कलश लेकर जयकारा लगाते हुए लालगंज, मुरारपट्टी, सेमरिया, लगन टोला, शिवपुर कपूर दियर आदि गांवों से होते हुए गंगा नदी के शिवपुर घाट पर पहुंची। वहां पर गंगा पूजन के बाद श्रद्धालु कलश में गंगा जल भरकर वापस लौटे। इसके बाद मंदिर में पूजा-पाठ का दौर शुरु हो गया। इस मौके पर यज्ञाचार्य पं. योगेन्द्र नाथ दूबे, श्रीराम दूबे, जवाहर सिंह, परमात्मा सिंह,अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र नाथ तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...