दरभंगा, अप्रैल 22 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सोमवार को विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या की अध्यक्षता में श्रीमद्भागवद्गीता व नाट्यशास्त्र पूजनोत्सव दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजस्टिर के अंतर्गत द प्राउड मोमेंट का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण तथा विभागाध्यक्ष प्रो. काव्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभागीय छात्र-छात्राओं ने कुलगीत और देवी गीत की प्रस्तुति की। ग्रन्थद्वय पर पुष्पांजलि के बाद पंजाब वश्विवद्यिालय, चंडीगढ़ से ऑनलाइन जुड़ी अवकाश प्राप्त संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज माला शर्मा ने यूनेस्को द्वारा अद्यतन मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजस्टिर में सूचीबद्ध किए सभी ग्रंथों से अवगत कराते हुए वर्तमान संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली के परप्रिेक्ष्य को रेखांकित किया तथ...