सहारनपुर, सितम्बर 29 -- श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर स्थित श्री ग्यारहमुखी महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा में सातवें दिन कथा व्यास पं. विनय तिवारी ने मां के द्वारा महिषासुर का वध किए जाने का प्रसंग सुनाया। कथावाचक पंडित विनय तिवारी ने कहा कि मां ने महिषासुर का वध करके देवताओं की रक्षा की थी। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता संदीप शर्मा, सभासद रविंद्र चौधरी, जोगेंद्र सिंह, बाबा बलदेवनाथ और योगी राजेंद्रनाथ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...