चंदौली, नवम्बर 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान ट्रस्ट की ओर से संगीतमयी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। इस दौरान सोमवार को काली महाल स्थित श्रीकाली मंदिर मे कथा वाचक अखिलानन्द के अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा लाट नंबर एक स्थित श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसमें कार्तिक मास में तुलसी का विशेष महत्व होने के चलते तुलसी का पूजन कर शोभा यात्रा मे महिलाएं पुरूष पौधा लेकर चल रहे थे। कथा स्थल श्री विश्वकर्मा मंदिर पर विधि विधान से पूजन आदि कर प्रसाद वितरण करते हुए शोभायात्रा का समापन किया गया। कथा आज मंगलवार की शाम चार बजे से सात बजे तक प्रति दिवस होगी। जिसका वाचन श्रीमद् भागवत श्री मानस मर्मज्ञ अखिलानन्द करेंगे। शोभायात्रा में यजमान छोटेलाल जायसव...