चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लट टू उच्च विद्यालय मैदान(पोडाहाट स्टेडियम) में चल रहे पंडित जीतू दास के भागवत कथा वाचन सप्ताह के दौरान सोमवार को श्री श्री हरे कृष्ण प्रचार समिति चक्रधरपुर (इस्कॉन) की ओर से भागवत गीता पुस्तक का प्रचार सह बिक्री की गई। पिछले दो दिनों से भागवत कथा वाचन परिसर में लगाए गए स्टॉल में श्री कृष्णा बुक-1 प्रति, श्रीमद भागवतगीता अंग्रेजी -सेट-6, श्रीमद भागवत गीता हिंदी-6 सेट, श्रीमदभागवत गीता ओड़िया-7 सेट, छोटी पुस्तक-20, जाप माला-2 और जाप माला थैली-2 नग की बिक्री सह श्रद्धालुओं को सर्मपित किया गया। श्री हरे कृष्ण प्रचार समिति के संजय प्रभु के नेतृत्व में किए गए भागवत कथा पुस्तक प्रचार सह बिक्री अभियान में समिति के कई अन्य सदस्यों ने श्रीमदभागवत गीता के लोगों की जीवन में उपयोगिता और भूमिका को समझाया। साथ ...