हापुड़, मई 26 -- श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन समर कैंप में कक्षा तीन से 9 तक की 170 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। अतिथि स्वामी सुरेन्द्रानंद सरस्वती इंटरनेशनल कोच, प्रशांत कुमार, लोकेंद्र सैनी, यशवर्धन सैनी, अंजलि कुमारी और शिवम शिवानी गोल्ड मैडलिस्ट ने विचार रखें। समर कैंप में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्रियाकलाप कराए गए। कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...