हापुड़, अगस्त 30 -- मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता एवं मैनेजर एस्टेट नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ को रवाना करने से पहले प्रधानाचार्या पारूल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। हॉकी के महान खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले ध्यानचंद दूसरे विश्व युद्ध से पहले 1928 से 1936 तक ओलंपिक में अपना दबदबा बनाने वाली भारतीय टीमों के हिस्सा थे। संन्यास के बाद भी उनकी विरासत जारी रही। उसके तत्पश्चात भी 1956 तक ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक विजेता रहे। ...