मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की चरवाहा मैदान में बुधवार को चरवाहा मैदान में मुखिया राबिया इमाम , पूर्व मुखिया महफूज आलम , बीडीओ विश्वजीत तिवारी, पीओ प्रमोद मिस्त्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान में बास्केटबाल, बालीबॉल, बैटमिंटन, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित स्टोर रूम आदि की सुविधाओं का शुभारंभ किया। मौके पर बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किये जाने की योजना तैया की है। इसी के तहत मैदान का निर्माण किया गया। मैदान पर सुविधा उपलब्ध होने के बाद अब इस पंचायत के लोगो को जहां मॉर्निंग वाक करने में काफी आसानी होगी, वहीं युवा एवं युवती विभिन्न खेल विधाओ मैं पारंगत होंगे और अपना भविष्य निर...