कन्नौज, अप्रैल 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के कसावा गांव स्थित श्रीबाल हनुमान मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना और दर्शन कर माथा टेका। साथ ही प्रसाद ग्रहण किया। श्री बाल हनुमान मंदिर कसावा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीगुरू जन्म महोत्सव श्रीहनुमान जन्मोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 10 से 12 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। प्रतिदिन यज्ञ पूजन, श्रीराम कथा प्रवचन समेत अन्य धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। व्यवस्थापक जयप्रकाश द्विवेदी लल्लन ने बताया कि आचार्य पं.प्रेमस्वरूप शुक्ला यज्ञाचार्य द्वारा हवन-पूजन कराया जा रहा है। मानस मर्मज्ञ प्रेमी भागवताचार्य पं.वीरचंद्र त्रिपाठी श्रीराम कथा पर प्रतिदिन प्रवचन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12 ...