शामली, अप्रैल 14 -- जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा देखने जा रहे शामली निवासी दो युवकों की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को बघरा सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृतक घोषित कर दिया। रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे युवकों के शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में युवकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी दो दोस्ता 19 वर्षीय तुषार पुत्र अमित, व 18 वर्षीय तुषार पुत्र मनोज पड़ोसी युवक की बाईक लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभा यात्रा देखने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि गत शनिवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वह लालूखेड़ी पुलिस चौकी से आगे धोलरा के निकट पहुंचे तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आ ...