शामली, जुलाई 6 -- श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति द्वारा शनिवार को श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भव्य रथयात्रा निकाली गई। इससे पूर्व बाबा दयालदस मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, संकट मोचन कष्ट निवारण महायज्ञ, 108 द्वीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके बाद छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा का शहर के अनेकों स्थानों पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। शनिवार को शहर के नौकुआ रोड स्थित बाबा दयालदास मंदिर से श्री बालाजी शोभायात्रा सेवा समिति द्वारा श्री बालाजी जन्मोत्सव एवं भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सवेरे मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, संकट मोचन कष्ट निवारण महायज्ञ, 108 द्वीप प्रज्जवलित किया गया। बाबा को छप्पन भोग लगाया गया इसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, रा...