गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ज्येष्ठ मास के शनिवार को श्रीबाला जी मंदिर विद्युत उपकेंद्र तारामंडल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ हुआ, जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व मंदिर समिति के पदाधिकारियों अमिमेश्वर दूबे, केके त्रिपाठी, राजेश सिंह और सभापति पांडेय ने हनुमानजी की आरती एवं प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस दौरान बालाजी, शिव और मां विंध्यवासिनी के जयकारे लगते रहे। अमितेश्वर दूबे ने कहा कि ज्येष्ठ मास में हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है। श्रीराम सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पवन सिंह, संदीप सिंह, ध्रुव शुक्ला, बारिश शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय पांडेय, हर्ष सिंह, प्रदीप साहनी, मनोज चंद, जेएन त्रिपाठी, राम किशन पांड...