पटना, जनवरी 28 -- भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का अभियान 21 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव बरबीघा स्थित माउर से पदयात्रा के रूप में शुरू हुई। अब 25 जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह का अभियान श्रीबाबू के भारत रत्न मिलने तक जारी रहेगा। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि श्रीबाबू ने किसानों और मजदूरों को हक दिलाने तथा उन्हें सम्मानजनक स्थान और उन्नत जीवन देने के लिए जमींदारी प्रथा को समाप्त किया। उनके व्यक्तित्व का करिश्मा था कि आर्थिक विकास के लिए आधुनिक और बड़े उद्योगों की स्थापना बिहार में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...