गुमला, अगस्त 18 -- गुमला। श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति की आम बैठक 18 अगस्त सोमवार को शाम सात बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल और सचिव रमेश कुमार चीनी ने संयुक्त रूप से दी है। बैठक में नगर के सभी सनातन धर्मावलंबियों से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक में श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। आगामी माह शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को धूमधाम से संपन्न कराने के लिए नये सत्र के लिए पूजा समिति के पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...