गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला। नगर के सनातनियों के आस्था का प्रमुख केंद्र श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर 27 नवंबर को शाम सात बजे मंदिर परिसर में एक आम बैठक आयोजित की गई है। यह जानकारी बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार चीनी ने दी।उन्होंने नगर के सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील की है कि मंदिर के पुनर्निर्माण से जुड़े आवश्यक विचार-विमर्श और निर्णय में भाग लेने के लिए बैठक में अवश्य उपस्थित रहें, ताकि मंदिर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...