गढ़वा, फरवरी 12 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बहुप्रतीक्षित श्रीबंशीधर महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। डीसी शेखर जमुआर ने बुधवार को महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजन स्थल के साथ सर्किट हाऊस का निरीक्षण किया। मुख्य समारोह गोसाईंबाग स्थित मैदान में आयोजित होगा। निरीक्षण के दौरान बनने वाले मुख्य मंच, डी एरिया के अलावा लोगों के बैठने के लिए जगह को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया। साथ ही महोत्सव के दौरान बाहर से आनेवाले अतिथियों और कलाकारों को रुकने के लिए सर्किट हाउस में मौजूद व्यवस्थाओं को देखा। डीसी ने इस दौरान एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, सीओ विकाश सिंह, बीडीओ रौशन कुमार के अलावा नगर पंचायत के पदाधिकारियों और कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा बंशीधर महोत्सव राजकीय महोत्सव के रूप में आयोजित होग...