गढ़वा, सितम्बर 29 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर सड़क पर अनुमंडल मुख्यालय में घायलों को तत्काल इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण वर्षो पहले किया गया था। उम्मीद जताई गई थी कि ट्रॉमा सेंटर को चालू करने से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सकेगी। यह सेंटर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के किनारे स्थापित किया गया ताकि आसपास के गांवों और कस्बों के लोगों को आपातकालीन सुविधा मिल सके। उसके विपरीत हकीकत यह है कि आज तक यहां न तो विशेषज्ञ डॉक्टर आए और न ही आधुनिक उपकरण लगाए गए। इमारत खड़ी है लेकिन सुविधाएं कागजों तक सीमित हैं। आए दिन एनएच पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल लोगों को मजबूरी में दूसरे जिलों के अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि सरकार ने सिर्फ उद्घाटन कर...