गढ़वा, जून 21 -- गढ़वा। भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मिलकर श्रीबंशीधर नगर में 100 बेड के आधुनिक सुविधा से लैश अस्पताल बनाने की मांग की। उसके अलावा ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों समेत सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त करने को लेकर मांगपत्र सौंपा। उसपर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 168 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उसके तहत नगर ऊंटारी में 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल और ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा। उसमें आधुनिक चिकित्सा संसाधन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। अस्पताल के बनने से श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य बेहतर होगी। पहले से बने ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना होने से भी बडी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि ...