गढ़वा, अक्टूबर 22 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां श्रीबंशीधर नगर में जोर-शोर से चल रही हैं। बांकी नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर एक बार फिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। यहां न केवल गढ़वा, बल्कि पूरे झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से छठव्रती पहुंचते हैं। सूर्य मंदिर परिसर में इस वर्ष विशेष तैयारियां की जा रही हैं। नगर पंचायत ने घाटों की साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया है। घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और नालियों की सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। उसके साथ ही बिजली विभाग की ओर से घाटों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। ::बॉक्स::1967 से चल रही परंपरा प्रभात क्लब के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने बताया कि 1967 से यहां छठ प...