गढ़वा, जुलाई 18 -- लगातार हो रही बारिश के कारण श्रीबंशीधर नगर-भवनाथपुर रोड स्थित रेलवे अंडर पास में जमा पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया। उक्त कारण अंडर पास होकर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। रेलवे ने भी बुधवार रात अंडर पास के दोनों किनारों पर नो इंट्री का बोर्ड लगाकर सुरक्षा बल तैनात कर दिया। आवागमन बंद होने की सूचना पर लोगों का आक्रोश बढ़ गया। झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने रेलवे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने वहां मौजूद रेल कर्मी के अलावा मोबाइल से वरीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। अंडर पास जाम होने से वाहनों की लंबी कतर लग गई। लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवागमन पूरी तरह बंद हो जाने से लोग परेशान हैं। पूर्व में ही वह रेलवे अधिकारियों को अंडरपास की खामियों के ...