गढ़वा, जुलाई 30 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। 10 अगस्त को हो रहे चुनाव को लेकर श्री बंशीधर चैंबर ऑफ कॉमर्स का 2025-27 का चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया एक अगस्त से प्रारंभ होगा जो दस अगस्त तक चलेगा। उक्त जानकारी चैंबर कार्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी तस्लीम खान ने दी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया गया। उसके तहत कुल 582 सदस्य बनाए गए है। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म का वितरण 1 और 2 अगस्त से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 2 अगस्त को शाम 6 बजे से रात आठ बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन वापसी की तिथि 3 अगस्त को है। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को शाम 6 बजे से रात आठ बजे तक स्क्रूटनी तथा चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। चार अगस्त को ही मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया क...