सुल्तानपुर, जून 22 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर विकास खंड के मुरैनी गांव के निवासी प्रो. श्रीप्रकाश सिंह को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राजनीति विज्ञान के जाने-माने प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस नियुक्ति से दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक हलकों के साथ-साथ उनके गृह क्षेत्र मुरैनी और आसपास के इलाकों में भी हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर अजय सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रेम सिंह, दिलीप, डॉ. महंत, अजय सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...