कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर शोक की लहर है। पार्थिव देह के दर्शन के लिए शनिवार को पोखरपुर स्थित आवास पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। लखनऊ-दिल्ली समेत कई शहरों से भी कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता पहुंचे। सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा, सपा समेत अन्य दलों के नेता-कार्यकर्ता भी पहुंचे। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विश्नोई, महेश त्रिवेदी के अलावा सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, हसन रूमी, पूर्व सांसद राजाराम पाल समेत कई वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन कानपुर के लिए बड़ी क्षति है। दुख की इस घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं। बेहतरीन नेता संग उम्दा इ...