कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को पोखरपुर स्थित उनके निवास पहुंचे। उन्होंने पुत्र गौरव जायसवाल सहित परिवार के सदस्यों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। अजय राय ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल का जाना कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। साधारण कार्यकर्ता से शीर्ष नेतृत्व तक का उनका सफर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...