गोपालगंज, मई 29 -- घटना के तीन दिन बाद पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी एसडीपीओ ने मुताबिक प्रथम दृष्टया लग रहा है प्रेम प्रसंग का मामला फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत सोमवार को तीन सगी बहनें रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। इसकी प्राथमिकी अपहृत किशोरियों की मां द्वारा दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पांच अज्ञात युवकों को नामजद किया गया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि तीनों बहनें सोमवार की सुबह से लापता हैं। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई ...