गोपालगंज, अप्रैल 10 -- मजिरवा कला बाजार में बाइक सवार के पास मिलीं 630 बोतल शराब फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर पुलिस ने गुरुवार को गणेश डूंमर गांव के पास सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक कार से 900 बोतल शराब बरामद की और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहांस गांव निवासी आनंद कुमार पांडेय के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के भवानी छापर बाजार से शराब की खेप लेकर सिवान जा रहा था। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया है। इधर, फुलवरिया पुलिस ने मजिरवा कला बाजार स्थित भोरे-मीरगंज सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को 630 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान...