गोपालगंज, नवम्बर 27 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने गुरुवार को जनता बाजार रेलवे ढाला के पास वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तस्कर यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सूजान थाना क्षेत्र के रामपुर बांगरा गांव निवासी अरुण कुमार गुप्ता को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से शराब और बाइक दोनों जब्त कर ली। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे थाने लाया गया। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...