गोपालगंज, मई 16 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाने के मिश्रबतरहां बाजार में गुरुवार की शाम सब्जी व्यवसायी मनराज गुप्ता पर लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ, जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमलावरों ने उनकी जेब से बिक्री के 25 हजार रुपए और गले से करीब 60 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को पहले निजी क्लिनिक, फिर फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घायल की पत्नी प्रभा देवी ने नितेश कुमार और रोहित कुमार को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवा...