गोपालगंज, मई 24 -- 15 अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, छानबीन में जुटी पुलिस श्रीपुर बंगाली कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर बंगाली कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अमरेश प्रसाद के साथ करीब 15 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट और दुर्व्यवहार किया। साथ ही बीच-बचाव के लिए आई एक महिला शिक्षिका पर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर विद्यालय परिसर से फरार हो चुके थे। घायल शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अमरेश प्रसाद गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजा राम ब...