गोपालगंज, जुलाई 13 -- शनिवार को सीवान से आने वाली थी बारात, शुक्रवार की रात युवती प्रेमी संग फरार पिता ने थाने में दी लिखित शिकायत, 112 की पुलिस टीम ने परिजनों से की बात फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के लिए बारात आने से ठीक एक दिन पहले युवती शुक्रवार की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। शनिवार को सीवान जिले के एक गांव से बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही लड़की के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की। वर पक्ष को भी इसकी सूचना दी गई। इसके साथ ही युवती के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि लड़की के परिजनों ने घटना की जानकारी संबंधित क्षेत्र के चौकीदार को दी थी। इसके बाद युवती के पिता ने था...