गोपालगंज, अप्रैल 15 -- श्रीपुर थाने के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहां में सोमवार को अवकाश के दिन की है घटना नशे में धुत होकर फोड़े खिड़कियों के शीशे, दरवाजे और टाइल्स, अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहां में सोमवार को अवकाश के दिन अज्ञात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और विद्यालय भवन में तोड़फोड़ की। घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद ने श्रीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया था। शिक्षक व छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर चले गए थे। इसी दौरान अज्ञात उपद्रवी चहारदीवारी फा...