गोपालगंज, जुलाई 25 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के जीन बाजार स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार देर रात वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे मेंपांच युवकों को गिरफ्तार किया। सभी को थाने लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के बगहा निजामत गांव निवासी दिल नवाज आलम, आकाश नट, राजा नट, सरोज नट और जावेद नट के रूप में हुई है। सभी पर शराब पीने से संबंधित आरोप प्रमाणित पाए गए। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...