गोपालगंज, सितम्बर 2 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर शराब कांड के आरोपी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विजय साह निवासी गणेश डूमर टोला राजपुर, जो शराब कांड में वर्षों से फरार था और विकास कुमार व देवीलाल कुमार निवासी मगहां गांव शामिल हैं। दोनों पर शराब के नशे में उत्पात मचाने का आरोप है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर तुरंत कार्रवाई की। सभी आरोपियों का फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराया गया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...