गोपालगंज, अप्रैल 22 -- श्रीपुर थाने के शाहपुर बतरहां गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई थी मारपीट दोनों पक्षों की ओर से थाने में दर्ज करायी गयी एफआईआर, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाने के शाहपुर बतरहां गांव में शनिवार 19 अप्रैल को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज फुलवरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें चार अज्ञात समेत कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष की ओर से फुलवरिया थाना क्षेत्र के रूपी बतरहां गांव निवासी तेज प्रकाश साह ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार उन्होंने शाहपुर बतरहां गांव में एक जमीन खरीदी है,...