गोपालगंज, मई 24 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाने के लाढपुर गांव के पास शनिवार को चलती बाइक से गिरने से शहाबुद्दीन अंसारी (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र था। वह गोपालगंज की एक होलसेल दवा दुकान में काम करता था। बगही बाजार के खुदरा दवा दुकानदार से एक लाख रुपए वसूल कर लौट रहा था। चलते बाइक से मोबाइल निकालते समय वह असंतुलित होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से एक लाख रुपए नकद और मोबाइल बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...