गोपालगंज, अगस्त 3 -- -गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जख्मी छोटे भाई का इलाज -स्थानीय पुलिस आरोपित बड़े भाई की तलाश में कर रही छापेमारी फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी श्याम गांव में शनिवार देर शाम आपसी विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन पर हमला होने से छोटा भाई अमरजीत प्रजापति गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे खून से लथपथ हालत में फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। वहां से भी नाजुक स्थिति के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के निर्देश पर...