गोपालगंज, अगस्त 28 -- -एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, 10 नामजद - पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की कर रही है तहकीकात फुलवरिया,एक संवाददाता। श्रीपुर थाने के श्रीपुर बंगाली टोला कॉलोनी में बुधवार की देर शाम बच्चों के मामूली विवाद ने दो पक्षों को आमने-सामने खड़ा कर दिया। देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में चल रहा है। पहले पक्ष से घायल काजल कुमारी और पूजा कुमारी की मां क्रिन्ता देवी ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पड़ोसी मोहन गोंड़, बहादुर साह, पार्वती देवी, आरती देवी और नागिता कुमारी को नामजद किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की नागिता कुमारी ने भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोसी पारस साह, अशोक साह, चिंता देव...