गोपालगंज, जून 3 -- फुलवरिया। एक संवाददाता। श्रीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति की आंख में जख्म हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पहली घटना श्रीपुर बाजार स्थित चौक पर हुई, जहां रकबा खाप गांव निवासी पिंटू चौहान पर पांच हमलावरों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिंटू की बाईं आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आंख नष्ट हो जाने की आशंका जताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना गिरधर परसा गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई। जिसमें दोनों पक्षों के परवेज आलम, साहिल राजा, मोहम्मद इब्राहिम व गुलाब आलम घायल हो...