गोपालगंज, मई 20 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीपती टोला धूम नगर गांव स्थित बथुआ-सेमरा सड़क के समीप एक नवनिर्मित मकान में मंगलवार को एक युवक का शव छत के पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अवधेश माली के रूप में हुई है। वह सेवानिवृत सैनिक नगीना माली का पुत्र व पूर्व सरपंच हीरा माली का भतीजा था। अवधेश अपने नवनिर्मित मकान में ही साइबर कैफे चलाता था। उसकी पत्नी कविता देवी बथुआ बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं। परिजनों के अनुसार अवधेश माली अपनी अनियमित आय को लेकर अक्सर चिंतित रहता था। बीते एक सप्ताह से वह अधिक तनाव में था। उसका कहना था कि पिता जीवित हैं तो उनके पेंशन से काम चल जा रहा है। यदि वे नहीं र...