गोपालगंज, सितम्बर 22 -- गोपालगंज। गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व वार्ड पार्षद अनिल गिरि के असामयिक निधन पर मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता बोर्ड की बैठक में शोक सभा का आयोजन कर पार्षद और नगर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य पार्षद ने बताया कि स्व. गिरि की स्मृति में शहर की एक सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। जहां उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी। नगर परिषद की ओर से उनके लिए यह श्रद्धांजलि होगी। ज्ञात रहे कि पिछले हफ्ते अपराधियों ने चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया था। जिसमें इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पार्षदों ने पुलिस प्रशासन से उनके हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजय ...