गोपालगंज, सितम्बर 29 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम क्षेत्र के बंसी बतरहां गांव में छापेमारी कर तीन मिलीग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर बंसी बतरहां गांव का निवासी रानू राय है। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रानू राय अपने घर पर स्मैक के साथ मौजूद है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ उसके घर पर छापा मारा। जहां तीन मिलीग्राम स्मैक के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...