गोपालगंज, जुलाई 9 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात मिश्रबतरहां बाजार के पास मीरगंज-भोरे मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से क्रूरता पूर्वक लादकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे चार मवेशियों को बरामद किया। हालांकि वाहन का चालक और मवेशी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप वैन समेत मवेशियों को जब्त कर थाना परिसर में लाया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि स्थानीय चौकीदार की लिखित शिकायत के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में अज्ञात वाहन मालिक, चालक और मवेशी तस्करों को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...