गोपालगंज, अगस्त 3 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के गिदहां गांव में शुक्रवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए फुलवरिया सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में विनोद राम की पत्नी सुंदरी देवी, पुत्रियां शालू कुमारी, बंदना कुमारी, संध्या कुमारी और पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं। घायल सुंदरी देवी ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही गुड्डू कुमार राम, रोहित कुमार राम, मोहित कुमार राम, सुग्रीव राम, लाल बहादुर राम की पुत्री धनु कुमारी, पत्नी उमा देवी और सुग्रीव राम की पत्नी ललिता देवी को आरोपित बनाया ह...